image01
image02
image03
image04
image05

Who We Are?

We are an organization from Adigram Fuloria, Masi, Distt.-Almora (Uttrakhand) & our friends n relatives mainly residing at present all over India and abroad who works for betterment of our villages and Somnatheshwar temple nearby area and society as a whole.

About Us

Somnatheshwar           Samiti           Society

Shree Somnatheshwar Vikas Samiti is an all India level registered society. Shree Somnatheshwar Vikas Samiti, Registration no. District East /Society/1051/2014 Dt. 07.08.2014, has been registered under Societies Registration Act XXI of 1860 in Delhi and area of its operation is - All India. Registered office H.No. 407/1, Gali no.2, Mandawali Fazalpur, Delhi-110092. Its affairs are managed by governing Body & Its members are from different states of India.
Presently Samiti is working at two location: (1) Gram Panchayat Adigram Fuloria, Masi, Distt. Almora (Uttrakhand) and nearby area. (2) Delhi & NCR. List of Our supporter - 93 Life Time Member of Society ,Well off people of society who always think for upliftment of society /socially /economically /specially abled people & a well organised team of self motivated volunteers.

News Diary

  • सभी ग्रामवासी / प्रवासी बंधुओं/मित्रों को सादर नमस्कार ,

    जैसा कि सर्वविदित है ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया और श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति संयुक्त रुप से पिछले 5 वर्षों से ग्रीष्मोत्सव मनाती आ रही हैं| कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष हम अपने 6th ग्रीष्म उत्सव पिछले वर्षों की भांति नहीं कर पाये , वर्तमान परिस्थिति , स्थानीय प्रशासन के आवश्यक निर्देशो एवं गांव व दिल्ली समिति के प्रबुद्ध जनों से विचार के बाद यह निर्णय किया गया था कि ग्रीष्म उत्सव की प्रत्येक वर्ष की निर्धारित तिथि को ही प्रतीकात्मक रूप में कार्यक्रम किया जाएगा | जिसमें दिनांक 12 जून 2020 को 5 से 7 ग्राम वासियों की उपस्थिति में शिव मंदिर में समस्त ग्रामजनों, प्रवासियों , मित्रों की ओर से प्रातः पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात दिनांक 13 जून 2020 को ग्राम मंदिरों में प्रार्थना की गयी| तत्पश्चात पंचायत घर में कम से कम संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति में दिव्यांग, निराधार व्यक्ति सहायता, गाँव वरिष्ठ नागरिक ,क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों के लिए सम्मान किया गया | समाज सेवा और कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित होने वाले मासी पुलिस चौकी के प्रभारी श्री सुनील धानिक जी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री अनिल धामी एवं श्री फर्त्याल जी, शिक्षा के क्षेत्र में श्री पूरन चंद फुलोरिया जी (सेवानिवृत्तअध्यापक), स्वास्थ्य क्षेत्र में श्री पूरन चंद्र फुलोरिया जी को कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया |गाँव में रहने वाले वरिष्ठ महिला सम्मान श्रीमती लीला देवी जी पत्नी स्व०श्री जय दत्त फुलोरिया जी को तथा पुलिस टीम द्वारा श्रीमती शांति देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पानदेव फुलोरिया जी को एक राशन किट दी गई |तथा उनका सम्मान समिति के द्वारा भी सहयोग राशि देकर किया गया| दिव्यांग सहयोग राशि भी प्रदान की गयी| आशा वर्कर श्रीमती खष्टी देवी फुलोरिया जी को भी कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया| आज ही श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति द्वारा मिनी लाइब्रेरी का विधिवत शुभारंभ किया गया है जिसमें मुख्य सहयोग समिति के आजीवन सदस्य श्री चंद्र प्रकाश फुलोरिया जी पुत्र स्व० श्री हरिप्रसाद फुलोरियाजी द्वारा अलमारी और किताबें देकर किया गया है |
    इस लाइब्रेरी का लाभ सभी गाँव वासियों को होगा |जैसा कि दिल्ली समिति द्वारा बताया गया है कि जरूरत के अनुसार किताबें इसमें सहयोग कर्ताओं द्वारा बढाई जायेंगी |इस अवसर पर श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति दिल्ली के अध्यक्ष जी का ऑडियो संदेश उपस्थित सभी ग्राम वासियों को सुनाया गया| सभा का संचालन पूर्व प्रधान जी के द्वारा किया गया तथा सभी उपस्थित जनों ने सूक्ष्म रूप में अपने विचार रखे | इसके साथ ही सभा के समापन की घोषणा हुई |हम सभी भगवान भोलेनाथ से यह प्रार्थना करेंगे कि कोरोना समस्या हमारे देश और पूरे विश्व से जल्द से जल्द दूर हो | अगले वर्ष धूमधाम से इस पर्व को हम सभी उल्लासपूर्ण ढंग से मिलकर मनाएंगे | ईष्ट देवताओं,भूमिया बाबा और श्री सोमनाथेश्वर महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे |कार्य क्रम की कुछ फोटो और वीडियो शेयर की जा रही हैं | पुलिस ,प्रशासन के दिशा निर्देश के कारण संख्या न बढ जाये इसका विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम किया गया अत: आस पास सूचना नहीं दी गयी |

    अन्त में आप सभी का इस सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद,
    पुनः आप सभी को नमस्कार .

  • सभी आदरणीय सम्मानित आजीवन सदस्य,बन्धुओं ,मित्रों और सहयोगी जनों को सादर प्रणाम/नमस्कार !

    आप सभी से प्राप्त कन्ट्रीव्यूसन को माननीय प्रधानमंत्री जी के केयर फंड में प्रदान कर दिया गया है | (कुल राशि रु 51000/-) फाइनल डिटेल संलग्न है |
    आपके द्वारा प्राप्त की गयी राशि की रसीद की स्कैन कापी आपके व्यक्तिगत नम्बर पर व्हाट्सएप की जा चुकी है |
    श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति आपके इस सहयोग के लिए हमेशा आपकी आभारी रहेगी और भविष्य में भी आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करती है |
    आशा है आप सभी अपने पूरे परिवार के साथ सरकार के सभी आदेशों का पूर्ण रूप से पालन कर रहें होंगे |
    यदि हमारे किसी भी बन्धु, मित्र को किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो तो अवश्य सम्पर्क कर सकते हैं |

    हम सभी, आप सबके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं, भोले बाबा की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे|

    सधन्यवाद
    श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति (रजि०)

  • परम आदरणीय समस्त फुलोरिया बन्धु , मित्र गण एवं समस्त आजीवन एवं नामित सदस्य समिति,
    आप सभी को नमस्कार । ग्रीष्मोत्सव 2019 जो कि संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया और श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति रजि० दिल्ली के द्वारा मनाया जाता है , कार्यक्रम की सफलता पर आप सभी को बधाई ।आप सभी के तन मन धन के सहयोग से यह सम्भव हो पाता है । आपका अपनी जन्मभूमि से प्यार ही आपको समस्त परेशानियों के बाद भी वहां पर खींच कर ले आता है और इस कार्यक्रम को सफल बनाता है । कार्य क्रम के दौरान हुई किसी भी त्रुटि , असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं ,उम्मीद करते हैं कि आप सभी अपना स्नेह लगातार बनाए रखेंगे । समिति की भविष्य की योजनाओं में ...
    १)श्री सोमनाथेश्वर परिसर में छात्र छात्राओं के लिए कम्पटीशन क़िताबें रखने का विचार है जिसके लिए मिनी लाइब्रेरी उपलब्ध कमरे में बनाई जायेगी ।
    २) गांव को विलेज होम स्टे विकसित करने के लिये प्रशासन से पहल करना जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिले । इस सम्बंध में प्रधान जी अल्मोड़ा में बात करेंगे ।
    ३) बहुउद्देशीय भवन में टाइल्स का कार्य और अन्य जीर्णोद्धार का कार्य । आप सभी से अनुरोध है कि इन कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें।
    समिति की आजीवन सदस्यता अभी इस महीने ३० जून तक खुली हुई है जिसका शुल्क ३०००/-है । सदस्यता के लिए फुलोरिया परिवार या हमारी बहन बेटियों के परिवार ही आवेदन कर सकते हैं । सदस्यता प्रदान करने का पूर्ण अधिकार समिति की कार्यकारिणी का होता है । समिति की सदस्यता अगली बार जब खुलेगी तब रिवाइज शुल्क के साथ होगी जिसका निर्णय कार्य समिति करेगी ।जो भी इच्छुक हों राशि केनरा बैंक में जमा कर हमें सूचित करें ।राशि कैश,चेक ,नेट से कर सकते है
    समिति का अकाउंट no . 3010101003087 , IFSC CODE -CNRB0003010 ,SHREESOMNATHESHWAR VIKAS SAMITI , BRANCH -VASUNDHARA ,GHAZIABAD है।
    आशा करते हैं कि आप सभी अपना और अपने जानने वाले मित्रों का तन मन धन का सहयोग हमेशा बनाए रखेंगे ।
    धन्यवाद ।
    आपका शुभेच्छु
    Shree Somnatheshwar Vikas Samiti ( Regd) for more detail pl visit. .....
    www.shreesomnatheshwar.org

  • सभी फुलोरिया वन्धु एवं मित्रगण ,
    आप सभी की जानकारी के लिए हमें यह बताते हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम त्रिदिवसीय दिनांक 7- 9जून 2019को होना निश्चित हुआ है।जिसे ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया तथा श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति रजि० दिल्ली मिलकर करेंगे। ग्राम प्रधान जी से इस बाबत बात हो चुकी है तथा दिल्ली में समिति की बैठक हो गयी है। आप सभी अपने calender बुक कर लें। 7जून को सुबह स्वच्छ्ता अभियान , सायं 2 -5 बजे तक सोमनाथेश्वर (शिवालय)मंदिर मे सुंदर कांड पाठ , मंदिर मे हमारे प्रवाशीवन्धुवों ,मित्रों व स्थानीय जनों द्वारा निर्मित वहुउद्देशीय भवन को स्थानीय लोगों के लिए लोकार्पण किया जाना है ,उसके पश्चात भंडारा होगा। अगले दिन 8जून को आदिगाँव के मंदिरों मे कलश यात्रा , मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि ,अतिथि ,गणमान्य लोगों का स्वागत इत्यादि होगा। गाँव में पढाई में अच्छा करने वाले बच्चों को पुस्कार , दिव्यांग बच्चों को विशेष अनुग्रह राशि तथा गाँव के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी रहेंगे। मासी राजकीय महाविद्यालय(2018),इन्टर कालेज(2019),कन्या इन्टर कालेज(2019),तिमिलखाल हाइस्कूल (2019)में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान। शिक्षा, समाज व स्वास्थ्य में विशिष्ट कार्य के लिये सम्मान।
    9 जून को सुबह योगाभ्यास ,ध्यान एवं पर्यावरण सुधार पर चर्चा व पोधे रोपण तथा शाम को खंडूक पर फ्रेडलीT20 मैच का आयोजन (स्थानीय व प्रवासी)व विजेता टीम का सम्मान। आप सभी अभी से अपने जाननेवालों को सूचना देना शुरू करें। जिससे कोई भी बिना सुचना के न रहे। हमारे गाँव की बहनों को , बेटियों को जो की अपने ससुराल में हैं उनको भी सपरिवार पहुचने के लिये अवश्य सुचना दे। जिससे इस मौके का सभी लोग आपस में मिलकर बैठकर फायदा उठाएंगे।
    इस अवसर पर एक महान दार्शनिक की पंक्तियाँ याद आ रही हैं कि " A People without the knowledge of their past history ,origin & culture is like a tree without roots ." सचमुच यदि हम आज नहीं सोचेगें तो आगे चलकर आने वाली पीढ़ियों को परेशानी होगी।
    अंत मे आप सब से अनुरोध है कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग करें ,क्योकि इनके बिना कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। हमारे आजीवन सदस्य के लिए न्यूनतम राशि रु500 है।
    सहयोग राशि समिति के CANARA बैंक मे कैश,चेक ,नेट सेजमा कर सकते है समिति का अकाउंट no . 3010101003087 , IFSC CODE -CNRB0003010 ,SHREESOMNATHESHWAR VIKAS SAMITI , BRANCH -VASUNDHARA ,GHAZIABAD है।
    बैंक के अलावा हमारे निम्न वन्धुवों को भी आप सहयोग राशि देने के लिये सम्पर्क कर सकते हैं।
    १. राम कृष्ण फुलोरिया साकेत , M .NO -9717254033
    २. प्रदीप फुलोरिया (भोला ). नई दिल्ली M .NO -9868061246
    ३. गिरीश चन्द्र फुलोरिया , फरीदाबाद ,M .NO -9999885516
    ४. सचिन फुलोरिया ,फरीदाबाद ,M .NO-9971430490
    ५. विपिन चन्द्र फुलोरिया ,रोहिणी दिल्ली ,M .NO-9971597807
    ६. सुरेश चन्द्र फुलोरिया ,नजफगढ़ ,दिल्ली,M .NO-9958015153
    ७. नवीन चन्द्र फुलोरिया ,वसुंधरा ,ग़ाज़ियाबाद , M .NO-9873466853
    दी गयी राशि की रशीद अवश्य प्राप्त करें। गुप्त दान भी स्वीकार किये जाएंगे।
    प्रभु ने आपको जितनी सामर्थ्य दी है , उसी अनुरूप आप सेवा कर सकते हैं, तन से -मन से -धन से, और बिना किसी दबाव से।
    ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको ढेर सारी सामर्थ्य प्रदान करें।
    सधन्यबाद ,
    किसी भी जानकारी के लिये अवश्य सम्पर्क करें।
    शुभ कामनाओं सहित..
    आयोजन समिति

  • सभी बन्धुओं ,मित्रों को नमस्कार....
    शुभ समाचार यह है कि शिवालय मन्दिर परिसर में बहुउद्देश्यीय भवन जिसकी छत पडने का कार्य बहुत समय से प्रतीक्षित है को पूर्ण करने का संकल्प समस्त ग्राम वासी,प्रवासी बन्धुओं ,मित्रों व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा सप्ताह के दौरान लिया जा चुका है ..इसी के साथ ही साथ जीर्णोद्वार का कार्य भी किया जाना है....सहयोग राशि जमा करना भी शुरू किया जा चुका है ।
    बहुउद्देश्यीय भवन बनने से कई कार्यक्रम व्यवस्थित रुप से हो जायेंगे.... जैसे कि गर्मियों में होने वाला हैल्थ चैक अप ,सांस्कृतिक कार्य क्रम , क्षेत्रीय सहयोग के कार्यक्रम ,आने वाले दर्शनार्थियों के लिए उचित व्यवस्था,परिसर सौदर्यीकरण इत्यादि....श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति भी इस सामुहिक एवं सामाजिक कार्य में आगे बढकर भाग लेना चाहती है ...अतःइस अवसर पर समिति अपने सभी सदस्यों,बन्धुओ,क्षेत्रीय जनता से तन मन धन से सहयोग की अपेक्षा करती है ...।
    समिति के अकाउंट की जानकारी निम्न है..
    नाम... श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति(Shree Somnatheshwar vikas samiti)
    Ac no...3010101003087 IFSC code CNRB0003010
    Canara bank
    Branch Vasundhara ghaziabad up
    Pin 201012
    नोट-कृपया दी गई नकद राशि की रशीद अवश्य प्राप्त करें।......ईष्टदेवताओं, भूमियाँ बाबा एव भोले की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे....।
    सभी सहयोगियों द्वारा दी गई एक न्यूनतम राशि को उनके नाम तथा स्मृति नाम के साथ परिसर में लिखवाया जायेगा ।
    धन्यवाद एवं शुभकामनाओं के साथ,
    कृपया सहयोग के लिए whatsapp no. 9873466853 पर सम्पर्क करें ...हमारे सहयोगी आपसे मिल कर सहयोग राशि लेने व उसकी रसीद प्रदान करेंगे ।
    समस्त कार्यकारिणी ,आजीवन सदस्य, सदस्य ,वोलेंटियर...
    सधन्यवाद ...
    श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति रजि०दिल्ली (भारत)

  • Shivalay Mandir Nirman pic-1
  • Shivalay Mandir Nirman pic-2
  • Shivalay Mandir Nirman pic-3
  • Shivalay Mandir Nirman pic-4
  • Shivalay Mandir Nirman pic-5
  • Shivalay Mandir Nirman pic-6
  • Shivalay Mandir Nirman pic-7
  • Shivalay Mandir Nirman pic-8
  • सभी प्रवासी फुलोरिया बन्धु एवं हमारे रिश्तेदार / मित्रों को सादर नमस्कार

        प्रभु कृपा से समिति प्रति वर्ष ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें आप सभी बढचढकर हिस्सा लेते आ रहे हैं। नयी पीढी अपने गांव और अपने प्राचीन मन्दिरों से जुडती जा रही है। जैसा कि बताते है शिवालय मन्दिर में हमारे गांव के प्रत्येक घर से भोग के लिए अन्न पहुचाया जाता था और भोले बाबा की ही कृपा से आज हमारा गांव किसी परिचय का मोहताज नही है। आप सभी श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति के विविध कार्यक्रमों में सहयोग करके जहां भी हैं अपने ईष्टदेवताओं, भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्र /अपने आसपास में आधारहीन ,दिव्यांग जन, मेधावी छात्र छात्राओं, वोकेशनल ट्रेनिंग में सहयोग कर सकते हैं। इसके लिये आप निम्नलिखित में से सहयोग के लिए चयन कर सकते हैं
    1)आजीवन सदस्यता-रु 3000/-
    2) वोलेंटियर सदस्यता-रु 100/-
    3) प्रति वर्ष सहयोग राशि -
        आजीवन सदस्यों के लिए -रु 500/-
    4) वोलेंटियर सदस्यों के प्रतिवर्ष सहयोग राशि -रु 50/-
    5) सहयोग राशि -बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग -रु 400/-प्रति माह
    6) ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम जून माह 2018 मे सहयोग - स्वेच्छानुसार
    6) मन्दिर परिसर में स्वच्छता, बैठने का इन्तजाम,सौंन्दरीकरण ,धर्मशाला, जीर्णोद्वार ,पानी के लिए पक्की व्यवस्था, वहुउद्देशीय हाल, ध्यान केन्द्र, व अन्य समाज के हित व विकास के लिए कार्य इत्यादि।
    अतः आप सभी से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यों में तन, मन, धन से सहयोग कर पुण्य के भागी बनें। ये कार्य आप अपने किसी की याद में भी कर सकते हैं। कार्य आप स्वयं, किसी एजेंसीया हमारी समिति के सहयोग से करा सकते हैं। आपके संकल्प में साक्षी की भूमिका निभाने के लिए समिति सदैव तत्पर रहेगी ।
    सदैव सहयोग के लिए ।

  • meeting with CM Uttarakhand pic-2

    A delegation of our Shree Somnatheshwar Vikas Samiti met H,ble CM Uttrakhand on May 14, 2016 at Dehradoon and thanked him for announcing and ordering Masi Degree College in the name of our great feedom fighter Late Shree Ishwari Dutt Fuloria. We invited him for Greeshmotshav 2016 and also submitted the letter of demand i.e. pakka road upto timilkhal, double stage pump etc. for the benefit of local residents.

  • meeting with CM Uttarakhand pic-1
  • meeting with CM Uttarakhand pic-3
  • meeting with CM Uttarakhand pic-4
  • सभी वन्धु - मित्रगण,
       आप सभी की जानकारी के लिए हमें यह बताते हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम दो दिन दिनांक 10-11 जून 2016 को होना निश्चित हुआ है। जिसे ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया तथा श्री सोमनाथेश्वर विकास  समिति मिलकर करेंगे। ग्राम प्रधान जी से इस बाबत बात हो चुकी है तथा दिल्ली में समिति की बैठक हो गयी है। आप सभी अपने calender बुक कर लें। 10 जून को सुबह ग्राम  स्वच्छ्ता अभियान, सायं 2 -5 बजे तक सोमनाथेश्वर (शिवालय) मंदिर मे सुंदर कांड पाठ, मंदिर मे हमारे वन्धुवों द्वारा किये गए कार्यों को स्थानीय लोगों के लिए लोकार्पण  किया जाना है , उसके पश्चात भंडारा होगा। अगले दिन 11 जून को गाँव के मंदिरों मे कलश यात्रा, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथि, गणमान्य लोगों का स्वागत इत्यादि होगा। गाँव में पढाई में अच्छा करने वाले बच्चों को पुस्कार, दिव्यांग बच्चों को विशेष अनुग्रह राशि तथा गाँव के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी रहेंगे। इस वर्ष हमारे लिए मासी महाविद्यालय का नाम हमारे परम पूज्य स्व ० ईश्वरी दत्त फुलोरिया जी के नाम पर  किया जाना भी एक बड़ी उपलब्धि है ,इस ख़ुशी को भी हम सब मिलकर मनाने जा रहे है। इस दिन दोपहर का तथा शाम का भंडारा भी एक साथ करने का प्रयास किया जा रहा है। आप सभी अभी से अपने जाननेवालों को कहना शुरू करें। जिससे कोई भी बिना सुचना के न रहे। हमारे गाँव  की बहनों को, बेटियों को जो की अपने ससुराल में हैं उनको भी अवश्य सुचना दे। जिससे इस मौके का सभी लोग आपस में मिलकर बैठकर फायदा उठाएंगे। 
    इस अवसर पर एक महान दार्शनिक की पंक्तियाँ याद आ रही हैं कि "A People without the knowledge of their past history, origin & culture is like a tree without roots." सचमुच यदि हम आज नहीं सोचेगें तो आगे चलकर आने वाली पीढ़ियों को परेशानी होगी। 
    अंत मे आप सब से अनुरोध है कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग करें, क्योकि इनके बिना कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। 
    सहयोग राशि समिति के CANARA बैंक मे जमा कर सकते है समिति का अकाउंट no. 3010101003087, IFSC CODE-CNRB 0003010, SHREESOMNATHESHWAR VIKAS SAMITI, BRANCH - VASUNDHARA, GHAZIABAD है। 
    बैंक के अलावा हमारे निम्न वन्धुवों को भी आप सहयोग राशि दे सकते हैं। 
    १. राम कृष्ण फुलोरिया साकेत, M.NO -9717254033 
    २. प्रदीप फुलोरिया (भोला). नई दिल्ली M.NO -9868061246 
    ३.  गिरीश चन्द्र फुलोरिया, फरीदाबाद, M.NO -9999885516 
    ४. सचिन फुलोरिया, फरीदाबाद, M .NO-9971430490 
    ५. विपिन चन्द्र फुलोरिया, रोहिणी दिल्ली, M.NO-9971597807 
    ६. सुरेश चन्द्र फुलोरिया, नजफगढ़, दिल्ली, M.NO-9958015153 
    ७. नवीन चन्द्र फुलोरिया, वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद, M.NO-9873466853 
    नकद दी गयी राशि की रशीद अवश्य प्राप्त करें। गुप्त दान भी स्वीकार किये जाएंगे। 
    प्रभु ने आपको जितनी सामर्थ्य दी है, उसी अनुरूप आप सेवा कर सकते हैं, तन से - मन से-धन से, और बिना किसी दबाव से।
    ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको ढेर सारी सामर्थ्य प्रदान करें। 
    सधन्यबाद !

V.M.A.O.

Vision-Mission-Aims-Objectives.

Vision

A society where all People / Children, specially girls / specially abled children living specially below poverty line / any section of society residing anywhere in India may realize their dreams.

Mission

Working mainly with economically, socially weaker section & specially abled children of society.Empowering them through their health, education & skills .Helping them to provide necessary assistance and infrastructure from the Local Authority. To make them aware of their rights & responsibilities such as clean / green India, conservation of resources and disaster management. Enhancing their quality of life and thus contribution of their efforts towards the development of our Great Nation.

Our Aims And Objectives

Some of the aims and objects for which society has been established are as under.

Our Achievements

Some of our main achievements are under.

सार्थक प्रयास एजुकेशन संस्था वसुंधरा गाजियाबाद (एनसीआर दिल्ली)तीन दिवसीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा (29 से 31 मार्च 2024) सम्पन्न हो गयी है जिसमें बच्चों एवं टीचर्स, मैनेजमेंट के सदस्यों(कुल संख्या 30) ने आदिग्राम फुलोरिया में स्टे किया तथा हमारे आसपास के मन्दिरों के दर्शन, शहीद मोहन चन्द्र शर्मा स्मारक तिमिलखाल, साइट सीन किए साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी हमारे गाँव के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए सभी बच्चों ने आपस में विचार साझा भी किए. गाँव में ही जनेऊ संस्कार में भाग भी लिया . आप सभी के तन मन धन के सहयोग से यह सम्भव हो सका है आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद. प्रस्थान के समय फुलोरिया वंश वृक्ष की कापी भी भेंट की गयी.

आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहें ताकि बच्चों को एक दूसरे से सीखने का मौका मिले सार्थक प्रयास के सभी बच्चे 6से 11वी कक्षा के 80% से ऊपर के टाप 3 रैंक के थे हम सभी इन बच्चों और गाँव के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं .

सहयोगी संस्था: श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति रजि० दिल्ली एवं ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया मासी ब्लाक चौखुटिया, जिला उत्तराखंड

फोटो साभार

सधन्यवाद!


SPES Image
SPES Image
SPES Image

SPES Image
SPES Image

आप सभी को प्रणाम/नमस्कार/स्नेह वंदन....
श्री सोमनाथेश्वर मन्दिर परिसर में लिंक रोड कार्य सम्पन्न हो गया है ,अभी मुख्य गेट का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य चल रहा है उम्मीद करते हैं महाशिवरात्रि तक यह कार्य भी श्री सोमनाथेश्वर महादेव की कृपा से सम्पन्न हो जायेगा| इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के दिन "एक घण्टी मेरी भी " पहल समिति की ओर से 1फरवरी से 28 फरवरी के बीच शुरू की जा रही है| इस कार्यक्रम के तहत आप सभी इच्छुक भक्त जन कम से कम एक घण्टी चढा/भेंट कर सकते हैं जिसका स्टेंडर्ड साइज होगा साथ ही एंगल फ्रेम के साथ लगाने का तथा दानदाता के नाम को प्रिंट के साथ लगाने का कार्य भी शामिल है प्रति घण्टी कीमत 1100/- रुपये है इच्छुक भक्त जन अपना नाम और राशि भेज सकते हैं इसके अलावा बाबा हिमांचल गिरि जीमहाराज द्वारा महाशिवरात्रि पर भागवत भी कराई जा रही है इच्छुक भक्त जन इस शुभ अवसर पर उन्हें सीधे या किसी दिये गये माध्यम/ अन्य माध्यम से भेंट या भण्डारे के लिए अधिक से अधिक सामग्री से सहयोग प्रदान कर सकते हैं ..
श्री सोमनाथेश्वर महादेव सबके भण्डार भरे रहें . सभी का तन मन धन का सहयोग मिले यही प्रभु से प्रार्थना है|
हर हर महादेव




Katha Image
Katha Image
Katha Image
Katha Image
Katha Image

श्री सोमनाथेश्वर मन्दिर परिसर में बाबा जी हिमांचल गिरि जी महाराज के सानिध्य में मन्दिर जीर्णोद्धार एवं अमृत वाटिका का विकास और परिसर को फूल -पौधों से सुन्दर बनाने का कार्य चल रहा है इसी वर्ष यहां पर स्थित प्राचीन नौले(पानी का स्रोत) को भी पुनर्जीवित किया गया है। प्राचीन गुफा में स्वयंभु भोलेशंकर के सानिध्य में पूजा अर्चना और ध्यान के इच्छुक भक्त जन अवश्य पधार कर आनंद का अनुभव करें।
मन्दिर परिसर में दो कमरों का धर्मशाला भी है जिसे उपयोग में लाया जा सकता है ।
मासी की बाजार यहां से आधा किमी पर है तथा मासी की दूरी रामनगर (जिमकार्बेट)से लगभग 100किमी पर चौखुटिया गैरसैंण मार्ग पर है।
सधन्यवाद!



Baba Image
Baba Image

कम्प्यूटर क्लास आदिग्राम फुलोरिया...आप सबके सहयोग से चल रही है।
गाँव के बच्चे अपनी मेहनत से खूब आगे बढें अपने माता पिता और गाँव ,क्षेत्र का नाम रोशन करें।
समिति का उद्देश्य गाँव के सभी बच्चों के अलावा तिमिलखाल हाईस्कूल, जीआईसी ,जीजीआईसी मासी के मेधावी और निराश्रित, कमआय वाले परिवार के बच्चों को भी आने वाले समय में शामिल करने का विचार है जिसके लिए अधिक संसाधन की जरूरत होगी।
श्री सोमनाथेश्वर महादेव कृपा बनाये रहें हमारे सभी सहयोगी जनों को अधिक सामर्थ्य प्रदान करें ताकि यह क्लास लगातार चलती रहें।
सधन्यवाद!!

Plantation
Plantation

आप सभी को उतराखण्ड के लोकपर्व हरेला की हार्दिक शुभकामनाएं...
प्राचीन समय से ही उत्तराखण्ड का यह त्यौहार प्रकृति को समर्पित एवं हमारी संस्कृति, सभ्यता को दर्शाता है। अच्छी फसल हो इसके लिए भोले के मन्दिर में पूजा अर्चना एवं परिवार के बड़े बुजुर्गों से हरेले के शुभ अवसर पर आशीर्वाद लेना बहुत बडे सौभाग्य की बात है।
आज के दिन से वृक्षारोपण का कार्य श्री सोमनाथेश्वर मन्दिर परिसर में हिमांचल गिरि महाराज जी के द्वारा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शुरू किया गया जोकि पूरे सावन माह चलता रहेगा। मुहिम का नाम है "श्री सोमनाथेश्वर परिसर में एक पौधा मेरा भी-2023"
पर्यावरण संरक्षण एवं SDG पर निरन्तर कार्य करना ही हम सबके और आने वाली पीढ़ी के लिए नितांत आवश्यक है।
आइये हम सब " स्वयं "से एक छोटा सा कदम इस दिशा में बढायें.....

Plantation
Plantation
Plantation
Plantation
Plantation

सुखद समाचार...
हमारे जितने भी पहाडों के गांवों में रह रहे या बचपन की पहाडों की यादों को समेटे प्लेन्स में रहने वालों को नौला शब्द सुनते ही ठंडे और मीठे पानी की ,और तांबे की गगरी की बरबस ही याद आ जाती है जब घरों के अन्दर पाइप लाइन नहीं होती थी तब इन नौलों से ही सबकी जरूरत पूरी होती थी बाद में धीरे धीरे इनका चलन कम हो गया और यह सब देखभाल के अभाव में या तो बन्द पड गये या सूख गये|
इस वर्ष हमारे गाँव आदिग्राम फुलोरिया में जून माह के त्रिदिवसीय ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम के उपरांत हमारी सीनियर सिटीजन चाची जी की प्रेरणा से सभी ग्रामवासी एवं प्रवासी जनों के द्वारा गाँव के सभी 03 नौलों की सफाई का कार्य किया गया( जिसमें एक नौला तो 1931 के समय का भी है )उसके उपरांत इस माह में श्री सोमनाथेश्वर मन्दिर परिसर निकट पवित्र रामगंगा तट, मासी जिला अल्मोड़ा में स्थित प्राचीन नौले की सफाई का कार्य तथा 03 खाल-खंतियों को भी हमारे जल संरक्षण हेतु बनाया गया है|
कुल मिलाकर अब सभी में पीने योग्य पानी मिल रहा है तथा इनको भविष्य में भी संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारे गाँव वासियों द्वारा की जायेगी यह हमारी अभिलाषा है. इस नेक कार्य के लिए हमारे सभी कर्मठ ग्राम वासी, प्रवाशी एवं कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार|
आप सभी विशेष रूप से बाहर रह रहे प्लेन्स के मित्रों और बच्चों को बरसात के सीजन के बाद,जब भी मौका मिले एक बार नौलों का दर्शन इस रुट पर जब भी जायें अवश्य कर सकते हैं|
सधन्यवाद

Library
Library
Heritage
Heritage
Heritage

आप सभी को सादर प्रणाम/नमस्कार/स्नेह वंदन.....
इस वर्ष मुझे भी सोमनाथ मेले के समापन समारोह में अपने मित्रों प्रदीप जी,अजय जी एवं कृष्ण जी के साथ में आने का सौभाग्य मिला| मेला समिति के द्वारा हमें, विशेष रूप से हमारे मित्रों को सम्मानित किये जाने से बहुत अच्छा लगा. लकी ड्रा इनाम स्वरूप घड़ी भी प्राप्त हुई है उसके लिए भी सोमनाथ मेला समिति मासी(अल्मोडा) के अध्यक्ष महोदय एवं समस्त टीम का ह्दय की गहराइयों से धन्यवाद. हमारेगाँव में ही पंचायत घर पर एक मिनी लाइब्रेरी डेवलप हो रही है जिसमें एक कम्प्यूटर और कुछ किताबों से शुरुआत हुई है यह घड़ी वहाँ पर यादगार स्वरूप रखवाने का विचार है|
मित्रों को छोटे से समय (12, 13,14 मई)में गाँव का भ्रमण, शिवालय के दर्शन, भूमिया बाबा के दर्शन, श्री राम पादुका दर्शन, शहीद मोहन चन्द्र शर्मा स्मारक , रामगंगा में स्नान, जंगल का अवलोकन तथा गाँव में स्टे एवं गाँव के व्यंजन भी करवाये गये|
हमारी ग्राम प्रधान श्रीमती कमला फुलोरिया एवं सभी ग्राम वासियों का भी धन्यवाद जो हम बाहर रहने वालों को वहाँ आने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहती है साथ ही हमारे पूर्व प्रधान पूज्य चाचा जी और वर्तमान में मंडल अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश फुलोरिया जी का भी धन्यवाद जो हम सबको गाँव के वार्षिक कार्यक्रम ग्रीष्मोत्सव में सबको 2015 से बुलाते आ रहे हैं यह कार्यक्रम ग्राम वासी और प्रवाशी समिति मिलकर आयोजित करती है इससे गाँव और शहर में रहने वाले प्रवाशी सबको इकट्ठा करने का और अपनी भावी पीढ़ी को अपनी जडों से जोडने का एक विशेष अवसर भी प्रदान करता है|
ग्राम शिक्षा, ग्राम पर्यटन , प्राचीन पौराणिक मन्दिर श्री सोमनाथेश्वर के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण के लिए सभी गाँव वासी और क्षेत्र वासी, प्रवाशी सभी मिलकर सहयोग कर रहे हैं|
पुनः आप सभी मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद!!

Library
Library
Heritage
Heritage
Heritage
Mela
Mela
Mela
Somnath Mela

सोमनाथ मेला मासी में आप सभी का हार्दिक स्वागत है!

Somnath Mela
Somnath Mela

" हमारे परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन 2047 तक भारतवर्ष को विकसित देशों की सूची में अग्रणी स्थान पर लाने के लिये हम सब भी समिति के उद्देश्यों को पूर्ण करने में अपना योगदान दें तथा अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होकर निरन्तर निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर कार्य करें|
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर आदिग्राम फुलोरिया के उन 08 स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में मुख्य द्वार का कार्य लगभग हो चुका है जिसे हमारे वरिष्ठ भाई श्री भारत नन्दन जी एवं श्री राजीव फुलोरिया जी पुत्र स्व० श्री गोपाल दत्त फुलोरिया जी एवं सुपौत्र प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व०श्री ईश्वरी दत्त फुलोरिया जी के सहयोग से बनाया जा रहा है, इस कार्य में सहयोग के लिए ग्राम सभा आदिग्राम फुलोरिया का विशेष आभार जिनके द्वारा यह सम्भव हुआ है साथ ही पूर्व प्रधान चाचा जी श्री चन्द्र प्रकाश फुलोरिया जी का भी धन्यवाद जिन्होंने अपनी जमीन के हिस्से में एक पिलर बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है|
निश्चित रूप से यह कार्य समिति के उद्देश्यों को पूर्ण करने में एक अगला कदम है|
इस स्मृति द्वार का उद्घाटन माननीया जिलाधिकारी अल्मोड़ा से करवाने का एक संकल्प है भोले बाबा की कृपा होगी तो यह भी सम्भव हो जायेगा|
सधन्यवाद!
नवीन चन्द्र फुलोरिया
अध्यक्ष
श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति रजि० दि

PM Letter
PM Letter

शुभ समाचार दिनांक 19 मार्च 2023...


आचार्य श्री प्रकाश चन्द्र फुलोरिया जी द्वारा रचित "फुलोरिया वंश वृक्ष " किताब का विमोचन ,प्रकाशित - रंकबन्धु साहित्य अकादमी रजि० फरीदाबाद, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम..

आदिग्राम फुलोरिया में आये प्रथम पुरुष स्व० श्री शिवदत्त जी (लगभग 300 वर्ष पूर्व) से आज तक का वंश वृक्ष जिसकी प्रति माननीय श्री अजय टम्टा जी सांसद(अल्मोड़ा पिथौरागढ) एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री को भेंट की गयी|

Book Release
Book Release
Book Release
Book Release
Book Release

ऊँ नम शिवाय ,महाशिवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.....
प्राचीन श्री सोमनाथेश्वर महादेव मंदिर, पवित्र रामगंगा तट मासी-आदिग्राम फुलोरिया में " 108 घंटियों की श्रंखला में एक घंटी मेरी भी "कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी गाँव वासी, क्षेत्र वासी, देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से शामिल भक्तों ने परमपिता में अपनी श्रद्धा विश्वास और आस्था के प्रतीक श्री सोमनाथेश्वर महादेव के मन्दिर में दो श्रंखला 108(2×108) घंटियों की अर्पित की गयी|
श्री सोमनाथेश्वर हम सभी के शुभ संकल्प पूर्ण करें यही प्रार्थना करते हैं|
सत्यं शिवं सुन्दरम्
हर हर महादेव..

108 Bell
108 Bell
108 Bell
108 Bell
108 Bell

दिनांक 4 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया के पंचायत भवन में भेटो पहाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एलवी कृष्णा फाउंडेशन दिल्ली द्वारा श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति व ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था . जिसमें लगभग 185 लोगों ने लाभ लिया. नेत्र परीक्षण तिवारी आई सेन्टर नौयडा के प्रसिद्ध डा० विनोद तिवारी जी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया|
टीम के सभी सदस्यों की गाँव में ही रहने की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गयी|
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगी जनों को बहुत बहुत बधाई|

Eye chekup
Eye chekup
Eye chekup
Eye chekup
Eye chekup

दिनांक 12/12/2022 को हमारे परम आदरणीय श्रीमान अजय भट्ट जी (केन्द्रीय राज्यमंत्री , भारत सरकार) से प्राचीन श्री सोमनाथेश्वर मन्दिर परिसर (निकट मासी , ब्लाक चौखुटिया जिला अल्मोड़ा उत्तराखण्ड )तथा आस पास के प्राचीन धरोहरों और पौराणिक स्थलों को सस्टेनेबल पर्यटन क्षेत्र से जोडकर क्षेत्र के विकास में योगदान प्रदान करने के लिए ग्राम आदिग्राम फुलोरिया से आये हुए पूर्व प्रधान जी के साथ प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की|

Meeting with minister
Meeting with minister

आप सभी को सादर प्रणाम...समिति के सामाजिक कार्यक्रम में दो स्कूलों में बच्चों को ट्रेकसूट (123)वितरण करने का संकल्प लिया गया था जो कि श्री सोमनाथेश्वर महादेव की कृपा से पूर्ण हो गया जिसमें हमारी ग्राम पंचायत आदि ग्राम फुलोरिया का विशेष सहयोग रहा है|
साथ ही जीजीआईसी मासी और हाईस्कूल तिमिलखाल का बहुत बहुत धन्यवाद जिनकी वजह से समिति पढने वाले बच्चों को यह छोटा सा सहयोग करने में सफल हुई|
समिति सभी दानदाताओं की भी विशेष आभारी है क्योंकि आपके निरन्तर सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाते हैं|
सधन्यवाद!>

Tracksuite Distribution
Tracksuite Distribution
Tracksuite Distribution
Tracksuite Distribution
Tracksuite Distribution

श्री सोमनाथेस्वर विकास समिति दिल्ली के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से आप सभी भली-भांति परिचित हैं | समिति के द्वारा ग्राम पंचायत हेतु विभिन्न कार्यों में निरंतर सहयोग मिलता रहता है | इसी क्रम में समिति द्वारा कोरना की महामारी को देखते हुए टेंपरेचर मापन की मशीन गांव की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने वाले और इसकी समस्त जानकारी रखने वाले श्री पूरन चंद फुलोरिया जी हेतु ली गई है | आशा करती हूं कि इससे समस्त ग्रामवासियों सहित क्षेत्रवासी भी लाभान्वित होंगे..
समिति का आभार सहित बहुत-बहुत धन्यवाद
कमला फुलोरिया,
ग्राम प्रधान

covid19 donation
covid19 donation

सभी मित्रों को नमस्कार.....
महोदय/महोदया ....
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि COVID19 महामारी की वजह से सभी लोग लौकडाउन का पालन कर रहे हैं... हमारे बन्धुओं और मित्रों द्वारा स्थापित श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति ( रजि० दिल्ली) इस समय अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड में रूपये 51000/- की राशि भेज चुकी है साथ ही गाँव स्तर पर ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया निकट मासी जिला अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के सहयोग से हैंड मेड मास्क का वितरण कर रही है इसी कड़ी में समिति अपने रजि० आफिस मण्डावली दिल्ली के आस पास के इलाकों में जरूरत मंद लोगों को चिन्हित कर खाने के सामान की किट अपने कार्यकर्ताओं (Volunteers)द्वारा वितरित कर रही है जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1नमक का पैकेट, मसाला, चायपत्ती पैकेट चीनी व साबुन इत्यादि शामिल हैं...किट का मूल्य रु पांच सौ (500/-) है |
संकट की घड़ी में आपके द्वारा किया गया सहयोग उन लोगों के काम आ रहा है जो डेली कमाकर खाने वाले लोग हैं |
प्रभु कृपा आप सब पर सपरिवार बनी रहे |
सधन्यवाद
श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति रजि० दिल्ली

covid19 donation
covid19 donation

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई... गाँव की प्रधान, उप प्रधान,सभी पंच इस समय महिलायें है इससे बढिया बात आज के दिन क्या हो सकती है| श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति की पहल पर महिला शशक्तिकरण के लिए ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया में कटिंग टेलरिंग की निशुल्क कक्षाएं चल रही है जिसमें आस पास के गाँव की महिलायें भी भाग ले रही हैं इन महिलाओं को सिखाने का कार्य गाँव से ही श्रीमती लीला फुलोरिया जो कि इस समय पंच भी है , के द्वारा किया जा रहा है|साथ ही एक हिन्दी अखबार भी शुरू किया गया है |जिससे सभी आने वाले प्रक्षिक्षु स्थानीय, राज्य, देश विदेश की खबरें पढ सकती हैं| आगे के लिए पंचायत घर पर ही मिनी लाइब्रेरी और कम्प्यूटर की सुविधा देने का विचार है |जिससे डिजिटलाइजेशन की ओर गाँव एक कदम आगे बढे, और अपनी अलग पहचान बना सके | आप सभी इस पुण्य कार्य में भागीदारी कर सकते हैं साथ ही यदि आपके पास अच्छी किताबें,(कम्पटीशन की,ज्ञान वर्धक, प्रेरणा दायक ,) कम्प्यूटर, लेपटॉप इत्यादि ठीक हालत में हों तो अवश्य अलग से सम्पर्क कर सकते हैं |कुछ किताबें हम वहाँ की विशेष आवश्यकता के अनुसार बाजार से खरीदने पर भी विचार कर रहे हैं |गाँव में ही खेलकूद मैदान का कार्य भी प्रगति पर है | हमारी आपकी एक छोटी सी पहल बहुत कुछ बदल सकती है| पुनः आप सभी का सधन्यवाद|

women day
women day

ग्राम पंचायत आदिग्राम फुलोरिया और श्री सोमनाथेस्वर विकास समिति दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान ;मुख्य अतिथि श्री हिम्मत गिरि जी ग्राम विकास अधिकारी की उपस्तिथि में आज से पंचायत घर में सिलाई प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है.श्रीमती लीला फुलोरिया जी द्वारा सिलाई सिखाई जा रही है .प्रशिक्षण में गाँव के अलावा निकटवर्ती ग्राम बसोली आदि.कनौडियाँ और कोट्युडा सेभी महिलाओ ने हिस्सा लिया .आगामी दिनों में अन्य के भी आने की संभावना है | सधन्यवाद |

women empowerment
women empowerment

गाँव(आदिग्राम फुलोरिया) में फरवरी माह 2020 प्रथम सप्ताह में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पंचों से मिलना भी हुआ | सभी ने गाँव के विकास में प्रतिबद्धता दिखाई | गाँव की स्वच्छता में सभी के द्वारा योगदान किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति की ओर से भी गाँव व क्षेत्र के विकास में हर सम्भव सहयोग की बात की गयी है जिसमें कुछ कार्य यथाशीघ्र किये जाने का अनुरोध किया गया है जिनकी चर्चा आगामी मीटिंग में की जायेगी | कुछ फोटो शेयर की जा रही हैं|

meeting with pradhan
meeting with pradhan
meeting with pradhan
meeting with pradhan
meeting with pradhan

आदरणीय मुख्य मंत्री जी उत्तराखंड सरकार श्री हरीश रावत जी द्वारा मासी तिमिलखाल तक सड़क को पक्का करने के लिये PWD विभाग को पत्र की संस्तुति कर दी गयी है । कार्य की शुरुआत दो महीने में करने का आश्वासन हमारे माननीय विधायक द्वाराहाट श्री मदन सिंह बिष्ट जी के द्वारा किया गया है । क्षेत्र के लोगों को इस कार्य से अत्यन्त लाभ होगा ।हम सभी क्षेत्र में रहने वाले व प्रवाशी लोग, आप दोनों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। धन्यवाद साथ में श्रीमती सरिता आर्या जी विधायक नैनीताल व श्रीमती तारा सती जी का जो कि आदिग्राम फुलोरिया की बेटी भी हैं (सुपौत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री ईश्वरी दत्त फुलोरिया ) । उम्मीद करते हैं कि यह कार्य आने वाले चुनाव से पहले पूर्ण हो जायेगा ,और सड़क का पूर्व निधारित नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री ईश्वरी दत्त फुलोरिया एवं शहीद श्री मोहन चन्द्र शर्मा जी के नाम पर कर दिया जायेगा । पुनः धन्यवाद ।

achievement
achievement
achievement
achievement-1

एक अन्य खबर,
   जो गाँव के वन्धुवों से मिली है वो है गधेरे से पानी बाखली तक आ गया है। जिससे गर्मियों मे मैन लाइन में पानी नहीं आने पर भी इस व्यवस्था से गाँव में पानी उपलब्ध रहेगा, ऐसी आशा की जा रही है। 
 धन्यबाद है माननीय श्री विशन राम जी ब्लॉक प्रमुख (चौखुटिया) जी को जिनकी घोषणा हमारे ग्रीष्मोत्सव 2015 प्रोग्राम मे की गयी थी ।
 बधाई है श्री सोमनाथेश्वर विकास समिति के सदस्यों को, प्रवाशी फुलोरिया परिवारों को, हमारे प्रवाशी मित्रों को, ग्राम पंचायत फुलोरिया के सभी परिवारों को तथा विशेष रूप से ग्राम प्रधान जी को, जिनके सतत प्रयास से कार्य हो रहा है। 

सधन्यबाद!

bakhli water tank
bakhli water tank
success 1
success 2
success 3

What Media Says about us?

Some of our works shown by media are under.

Volunteership form

To join our society, please download the membership form and send it to us completely filled.

Volunteership form to join the hands with society aims and objectives can be obtained after written request to our office address / mailing address. After verification, volunteership shall be granted. The right of issuing volunteership is reserved with executive body.

Frequently Asked Questions?

Some important points to be described for better understandings of the society.

  • Question 1. Who can be a Volunteer of the society?

    Answer: Any person having the age of 18 yrs can be the Volunteer of this society. Initially any Pravashi of Adigram village or any relative of Pravashi of Adigram village are included in the society as volunteer.

  • Question 2. What is the Volunteer fees process?

    Answer: No fees for Volunteer.
    Prescribed Volunteers Form shall be filled / submitted to President/Gen Secretary .Rights of issuing volunteer ship is reserved with the Executive body.

  • Question 3. Why should any one join the society?

    Answer: There is no compulsion for being the Volunteer of the society. However, if anyone wish to serve by taking active part / guidance / have suggestion for the society aims and objects, he/she is welcomed by society and can become a Volunteer. Aims and objectives are already shared earlier. Society has registered on All India Basis in Delhi & can take part in social works any where in India.

  • Question 4. Can any one without being a Volunteer can donate for the aims and objective of the society?

    Answer: Yes, any person can donate for this purpose. Any person who may or may not be Pravashi of Adigram Village & relatives can donate for the aim and objective of the society.

  • Question 5. How can we donate?

    Answer: We have an account in Nationalize bank (Canara Bank), Vasundhara, Ghaziabad (U.P.) Any one can donate through net/DD/cheque in favour of "Shree Somnatheshwar Vikas Samiti". payable at Ghaziabad.Cash will be also accepted. Receipt of the same shall be provided by the society to all the donor. Donation once paid shall not be refunded in any case to the donar.

  • Question 6. How the funds will be utilized?

    Answer: With the consultation among the member of society, Executive body shall take decision to take up the development works as per priorities and availability of funds.

  • Question 7. Position of Volunteers?

    Answer: Volunteer shall not be a member / life time member of society & shall contribute for our society aims and objective only without any remuneration. No salary / payment shall be paid to any volunteers for their contribution. His volunteer ship shall be terminated if found involved in any anti social activities, adudged by any court of law to be a criminal offend, found guilty by means of anti propoganda of the aims and objects of the society,disregards rules and regulations or disobey the decision of the governing body.

  • Question 8. What is the process of Election / legality of society?

    Answer: Society is registered under society act and shall abide by the memorandum & rules and regulation of society.

Fuloria Family Tree

For more detail purchase our book.

Contact Us

Shree Somnatheshwar Vikas Samiti (Regd.)

Say Hello

Please enter name.
Please enter valid email adress.
Please enter your comment.
Loading map...

shreesomnatheshwar@gmail.com

We Are Social